विगत कुछ दिनों से समाचार पत्रों मे एवं तथाकथित समाचार चैनलों मे एक समाचार बड़ी ही सुर्खियों मे है। और वो ये है कि हमारे देश के एक जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान को अमेरिका के विमानन अधिकारियों ने २ घंटे तक रोक कर कड़ी पूछताछ करी। इस मामले को इतना अधिक तूल दिया जा रहा है कि लगता है कि जैसे अमेरिका ने हमारे देश पर हमला ही बोल दिया हो। जहाँ तक मेरा मानना है तो मुझे तो दाल मे काला नज़र आ रहा है। ख़ुद शाहरुख खान ने यह कहा है कि उनके नाम के पीछे खान होने की वजह से उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया है। जबकि अमेरिका के आव्रजन अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उनके नाम की वजह से नही, बल्कि उनका सामान समय पर जांच के लिए ना पहुँचने के कारण उन्हें पूछताछ मे देरी हुई थी।
गौरतलब है कि अभी कुछ ही समय मे शाहरुख़ खान एक चलचित्र मे अभिनय करते नज़र आने वाले हैं जिसका नाम है - ' माई नेम इज खान'। यह चलचित्र अमेरिका मे ट्विन-टावर्स के ध्वस्त होने के बाद की कहानी है कि किस प्रकार से अमेरिका मे इस घटना के बाद मुस्लिम नाम के लोगों को बिना वजह परेशान किया गया। अब जब कि ख़ुद शाहरुख़ खान को किसी और वजह से विमानपत्तन पर मुश्किल का सामना करना पडा तो उन्होंने इस मौके को भुनाने मे कोई कोर कसर नही छोडी और तुंरत वक्तव्य दे दिया कि मेरे नाम मे खान होने की वजह से मुझे परेशान किया गया। हर समाचार मे यह जुमला प्रचारित किया गया कि माई नेम इज खान। अच्छा खासा प्रचार हासिल करने का इससे सस्ता पर घटिया उपाय शायद ही कुछ और हो सकता हो। लोहा गरम है, जल्दी ही आप लोगों को इस चलचित्र के प्रचार देखने को मिल सकते हैं।